भूकंप से तुर्की में अबतक 4 हज़ार से ज़्यादा की मौत : राहत-बचाव कार्य के लिए भारत से NDRF की टीम रवाना : भूकंपों पीडि़तों के लिए मदद और धन भी करा रहा है मुहैया
1 min read
मिरर मीडिया : तुर्की, सीरिया में भूकंप से हुई तबाही के बाद लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस दौरान लगातार कई बार भूकंप के झटके भी लगे हैं। अब तक करीब 4 हज़ार से ज़्यादा मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हुए है।
वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। इधर भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया को भारत का साथ मिलाहै। राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम रवाना भी हो गई है। बता दें कि प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ (NDRF) की टीम गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई।
एनडीआरएफ गाजियाबाद के डीआईजी (ऑपरेशन और प्रशिक्षण) मोहसेन शाहेदी ने कहा कि तुर्किये और सीरिया में भयानक भूकंप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने एनडीआरएफ की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है।
24 घंटे में तुर्किये में आए तीन विनाशकारी भूकंपों के पीडि़तों की मदद करने और धन मुहैया कराने के लिए उदारता दिखाने पर तुर्किये ने भारत का धन्यवाद करते हुए उसे ‘दोस्त’ करार दिया है। भारत में तुर्किये के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा-धन्यवाद, अपना वही है जो समय पर काम आए। इससे पहले, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने तुर्किये के दूतावास का दौरा किया और शोक व्यक्त किया था।
हालांकि खास बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तुर्किये हमेशा भारत विरोधी रुख अपनाता आया है। इसके बावजूद वहां आपदा पीड़ितों की मदद का हरसंभव आश्वासन देकर पीएम मोदी ने सहृदयता दिखाई है और मानव भलाई का संदेश विश्व को दिया है।