मिरर मीडिया : पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद मंत्रिमंडल में खाली हुई सीट पर उनकी पत्नी बेबी देवी को शपथ दिलाकर आज मंत्री बना दिया है। वहीं झारखंड सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आवंटित किये गए सरकार के विभागों के कार्य के अनुसार नव मियुक्त पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी मंत्री बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग दिया गया है जबकि अतिरिक्त बिभाग के रूप में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रखा है उसके साथ ही पूर्व में आवंटित विभागों CM ने यथावत रखा है। सभी आवंटित विभाग तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो चूका है।
जानकारी दे दें कि बेबी देवी फिलहाल विधायक नहीं हैं और नियमानुसार मंत्री पद पर बने रहने के लिए अगले छह महीने के भीतर उनका विधायक चुना जाना जरूरी है। हालांकि शपथ के साथ ही यह तय हो गया है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में बेबी देवी ही सत्ताधारी गठबंधन की ओर से उम्मीदवार होंगी।
बता दें कि जगरनाथ महतो इस क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक चुने गए थे। उनके निधन के बाद उनके बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने और मंत्री बनने की चर्चा चल रही थी लेकिन 25 वर्ष से कम उम्र होने के कारण उनकी पत्नी को मंत्री बनाया गया है।