मिरर मीडिया : झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति ने सोमवार को सर्किट हाउस में विधायक मझगांव सह सभापति निराला पूर्ति की अध्यक्षता में तथा समिति के सदस्य विधायक खरसावां दशरथ गगराई एवं विधायक चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी की उपस्थिति में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान समिति ने आरईओ, आरसीडी, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, आपूर्ति, पीएचईडी, विशेष प्रमंडल, पेयजलापूर्ति सहित अन्य विभागों की योजना से संबंधित प्राक्कलन का अध्यन किया।
बैठक समाप्ति के बाद झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति के सभापति ने कहा कि मंगलवार को वे कुछ स्थलों का औचक निरीक्षण करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, पीएचईडी टू के कार्यपालक अभियंता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।