मिरर मीडिया : गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार की ओर से आज संध्या धनबाद के अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण मे सत्संग, पूर्णिमा ध्यान (फुल मून मेडिटेशन), गुरु पूजा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात गुरु वंदना के साथ गुरु पूजा से की गई जिसमें सर्वप्रथम सभी उपस्थित उन्नायक को चंदन और पुष्प से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो अनुयाईयो ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टीएओएल प्रशिक्षक मयंक सिंह, सोनी कुमारी, रंजिता प्रसाद, कुसुम सिंह, सुताप मंडल, अपर्णा दास, जूही महतो, होयमा रॉय, अवनी धृति, नलिनी श्री, सृष्टि अग्रवाल, सुभोजित चंद्रा, आराध्या लोहानी, वंदना सिंह, रिद्धि गुप्ता, प्रीति लोहानी, खुशबू बर्नवाल, गौरी शंकर, रामाधार प्रसाद, संदीप कौशल, सुमन सिंह, रवि भादानी, नवल सिंह इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।