डिजिटल डेस्क । धनबाद : Election 2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित आज 07-धनबाद के व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल द्वारा धनबाद, सिंदरी एवं झरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अवस्थित सभी Static Surveillance Team(SST) का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान व्यय प्रेक्षक द्वारा एसएसटी टीम को उपलब्ध कराई गयी आधारभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। व्यय प्रेक्षक ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब सूचना दें तथा वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

निरीक्षण के दौरान झरिया विधानसभा क्षेत्र की सहायक व्यय प्रेक्षक मोनिका सिन्हा एवं राज्य कर पदाधिकारी किशोर कुमार गोप मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –
- शनिवार को थम जाएगा Jharkhand के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार
- Dhanbad: फिर धनबाद की सियासत में शामिल हुए बिनोद बाबू, कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा ने गंगाजल एवं दूध से धोई प्रतिमा
- LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद पहुंचे सामान्य प्रेक्षक, उपायुक्त ने की शिष्टाचार मुलाकात
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

