HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Election 2024: केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को मिलेगी...

Election 2024: केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी और महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रूपए: अनुपमा सिंह

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : LokSabha Election 2024 सोमवार 20 मई को जगह-जगह सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पुटकी के मुनीडीह स्थि‍त दुर्गा मंडप प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। अगर मुझे 4 जून को मुझे जीत मिली तो निश्‍च‍ित रूप से एक साल के भीतर क्षेत्र से पानी की समस्या का दूर करने का काम करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं और राज्य सरकार ने प्रण लिया है कि क्षेत्र से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

महिलाओं को हर साल दिया जाएगा एक लाख रूपए: अनुपमा

उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनती है तो परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रूपए दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि इसके लिए आपलोगों को भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी के हांथ छाप पर वोट करते हुए इंडिया महागठबंधन की सरकार बनानी होगी।

6 महीने के भीतर 30 लाख युवाओं को दी जाएगी सरकारी नौकरी: अनुपमा

अनुपमा सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो 6 महीने के भीतर 30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। अनुपमा सिंह ने कहा कि इतने दिनों से मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैंने हर छोटी-बड़ी समस्या से अवगत हुई हूं। मैं आप लोगों को वादा करती हूं कि अगर इंडिया महागठबंधन की सरकार बनी तो सभी समस्या को हर मुमकीन समाधान करने की कोशिश करूंगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के हमारे पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को अबुआ आवास योजना देने का काम किया, लेकिन केंद्र के बीजेपी सरकार ने उसमें ब्रेक लगाने का काम किया। इसके बावजूद उन्होंने 20 लाख लोगों को आवास दिलवाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार आपकी सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

अनुपमा सिंह ने कहा कि आप मुझे ताकत दिजीए, मैं आपकी आवाज बनूंगी। उन्होंने कहा 25 मई को पूरे परिवार, पूरे मुहल्ले के साथ मतदान केंद्र पर जाएं और हांथ छाप पर वोट देकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएं।

अनुपमा की जीत हुई तो पानी की समस्या का किया जाएगा निराकरण: मिथिलेश ठाकुर

कार्यक्रम में राज्य के पेयजल मंत्री मिथ‍िलेश ठाकुर भी मौजूद थे। उन्होंने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर अनुपमा की जीत सुनिश्चित होती है तो इनके साथ मिलकर पानी समेत क्षेत्र की अन्य समस्याओं को दूर किया जाएगा।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular