Lok Sabha Election 2024: इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट अमलखोरी का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

0
383
Election 2024
अमलखोरी चेक पोस्ट का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क । धनबाद : Lok Sabha Election 2024 के निमित्त जिले के विभिन्न चौक–चौराहों पर चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे–बड़े वाहनों की जांच की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन ने इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट अमलखोरी का औचक निरीक्षण किया।

Election 2024: वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन

Election 2024: चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सभी वाहनों की जांच करने एवं वाहन जांच पंजी का सही से संधारण के निर्देश

इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।

यह भी पढ़ें –

यहां पढ़े अन्‍य खबरें–

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।