डिजिटल डेस्क । धनबाद: Election 2024 लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से विगत तीन दिनों से न्यू टाउन हॉल में धनबाद, झरिया, बाघमारा, निरसा, टुंडी व सिंदरी विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाइजर का 14 बिंदुओं पर प्रशिक्षण आज संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से फॉर्म 12 डी, होम वोटिंग, ए.एस.डी. लिस्ट, वोटर इन्फोर्मेशन स्वीप, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, स्वीप एक्टिविटी, वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर, चुनाव से 2 दिन पहले, 1 दिन पहले और चुनाव के दिन का दायित्व, वोटर हेल्पलाइन एप व सी-विजील एप, ईवीएम, चुनावी पाठशाला इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में सभी विधान सभा के एआरओ तथा एईआरओ ने उपस्थित होकर उचित दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें –
- Jharkhand – सद्दाम की डायरी में छुपा है जमीन घोटालेबाजों का राज : SDO के जिक्र के बाद बढ़ेगी हेमंत की मुश्किलें
- Jharkhand – कोल्हान के टाइगर चंपाई सोरेन को सर्कस का टाइगर बना कर रख दिया हेमंत और कल्पना सोरेन ने – बाबूलाल मरांडी
- Election 2024: चुनाव की तैयारियों को लेकर बलियपुर B.D.O ने की बैठक, बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
- Dhanbad: आईआईटी आईएसएम धनबाद में आयोजित कार्यशाला: उद्योग में नवाचार और तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।