लगातार छठे दिन भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ड्रोन से की जा रही है निगरानी
1 min read
मिरर मीडिया : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लगातार छठे दिन भी आतंकियों के साथ हमारे सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। वहीं जंगल में एक आतंकी का शव भी देखा गया। बता दें कि ऑपरेशन में क्वाड कॉप्टर, ड्रोन से निगरानी हो रही है। आधुनिक हथियार और गैजेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित तीन सुरक्षा बल के अधिकारी शहीद हो गए थे। सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में थे, तभी उन्हें एक ठिकाने पर उनकी मौजूदगी की सूचना मिली। अधिकारियों ने कहा कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।