HomeUncategorizedसंसद की पुरानी बिल्डिंग से शुरू होने जा रहा है है 5...

संसद की पुरानी बिल्डिंग से शुरू होने जा रहा है है 5 दिवसीय संसद का विशेष सत्र : मंगलवार को नए भवन में शिफ्ट की जाएगी संसद की कार्यवाही

मिरर मीडिया : संसद का विशेष सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। 5 दिन तक चलने वाले विशेष सत्र का आगाज संसद की पुरानी बिल्डिंग में होगा यानी पुरानी संसद में सत्र शुरू होगा। सोमवार से दोनों सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा की उपलब्धियां, सीख पर चर्चा होगी  माना जा रहा है कि इस चर्चा में पीएम नरेंद्र मोदी का समापन भाषण होगा। जबकि मंगलवार 19 सितंबर को संसद की कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट की जाएगी। सरकार की तरफ से इस सत्र के लिए 4 बिल लिस्टेड हैं।

हालांकि कल की सर्वदलीय बैठक में विपक्ष की ओर से मांग की गई कि विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पारित कराया जाए। वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि इस पर सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular