पोटका में हटाया गया अतिक्रमण, 60 फीट चाहरदिवारी को प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया ध्वस्त
1 min read
जमशेदपुर : अनुमंडल दंडाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर पोटका अंचल के तिरिंग मौजा मे अतिक्रमण कर बनाये गये फार्म हाउस के 60 फीट चाहरदिवारी को प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दंडाधिकारी के रूप मे पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद मौजूद रहे। बता दें कि तिरिंग मौजा थाना नंबर-1387 मे फार्म हाउस का निर्माण किया गया है। इसके अंदर सरकारी जमीन के खाता नंबर-212, प्लॉट नंबर-690 मे 60 फीट की जमीन को अतिक्रमण कर चाहरदिवारी का निर्माण किया गया था। इस मामले मे बीपीएलई वाद-01/2021-22 चल रहा है। इसी आलोक मे अनुमंडल दंडाधिकारी के निर्देश पर पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद की उपस्थिति में गुरुवार को अतिक्रमण को हटा दिया गया। मौके पर पोटका अंचल के अंचल निरीक्षक नविन पुर्ती, एएसआई पीएन शर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक परमानंद सिंह, अंचल अमीन दुबराज कैवर्त आदि उपस्थित थे।