शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा का मंत्री चंपई सोरेन ने किया अनावरण, नवनिर्मित पार्क का भी हुआ उद्घाटन
1 min read
जमशेदपुर : गलवान घाटी में देश की सीमा की रक्षा करते हुए 16 जून 2020 को शहीद हुए बहरागोड़ा के कसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा का अनावरण आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री, झारखंड चंपई सोरेन ने किया और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बांसदा चौक में शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पोटका विधायक संजीव सरदार, उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी डॉ तमिल वाणन, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे।

बांसदा चौक में प्रतिमा अनावरण के बाद मंत्री व विधायकगण ने शहीद के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा सरकार की तरफ से ससम्मान सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए आश्वस्त किया। परिजनों से मुलाकात के बाद उनके गांव में ही शहीद परिवार द्वारा नवनिर्मित पार्क का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में कभी पीछे नहीं हटेगी।

सरकार की तरफ से उनके भाई के सरकारी नौकरी को लेकर जिला से प्रस्ताव राज्य मुख्यालय भेजा गया है, वहीं पेट्रोल पंप आवंटन के लिए भी जमीन चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही आवास योजना से आच्छादित करने के लिए भी जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
