डिजिटल डेस्क । धनबाद : 10 माह बाद भी ग्रेड 4 में प्रोन्नत धनबाद के 398 शिक्षकों का नहीं किया जा सका वेतन निर्धारण, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी धनबाद की एक अति आवश्यक बैठक जिले के सभी 17 शैक्षिक अंचल के अध्यक्ष – सचिव की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन के जिलाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय झारुडीह में सम्पन्न हुई । बैठक में सभी शैक्षिक अंचल के अध्यक्ष/सचिव को फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन से बैठक का शुभारंभ किया गया।बैठक में जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन, ग्रेड 4 में प्रोन्नति के उपरांत वेतन निर्धारण अभी तक नहीं होना समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। आज की बैठक में सभी शैक्षिक अंचल में चयनित कार्यकारिणी के पदधिकारीओं के साथ साथ जिला प्रतिनिधि व राज्य प्रतिनिधि की सूची का समेकन किया गया ताकि इसी सूची के आधार पर जिला स्तरीय चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार किया जा सके। साथ ही साथ जिला चुनाव हेतु मतदाता व उम्मीदवार हेतु आवश्यक मापदंड का निर्धारण,चुनाव संचालन समिति का गठन,सांगठनिक कोष का लेखा जोखा तैयार कर जिला स्तरीय चुनाव हेतु शीघ्र आम सभा बुलाने पर चर्चा उपरांत सहमति बनी।
विगत 25 अप्रैल 2023 को जिले के 398 शिक्षक /शिक्षिकाओं के स्नातक प्रशिक्षित( ग्रेड 4) में प्रोन्नति होने के 10 माह से अधिक समय गुजर जाने के वाबजूद वेतन निर्धारण नहीं होने के विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद के इस टाल मटोल की नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बेहतर होगा कि प्रोन्नति वापस ले लिया जाय। मृग मरीचिका रूपी प्रोन्नति से जब शिक्षक समुदाय लाभान्वित ही नही हो रहा है तो यह प्रोन्नति किस काम की।सभी वक्ताओं ने आक्रोशित स्वर में इस विषय को लेकर संघीय प्रतिनिधि मंडल को उपायुक्त महोदया से मिलकर निष्पादन की मांग करने की बात कही, निष्पादन नहीं होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।शीघ्र ही संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिले में नव पदस्थापित उपायुक्त महोदया से मिलकर इस विषय के शीघ्र निष्पादन की मांग करेगा।
सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में भी अनावश्यक शिक्षकों के प्रताड़ित करने के विषय पर आक्रोश व्यक्त किया गया और सभी लोगों ने एक स्वर से कहा कि विभागीय अधिकारी शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा ना ले वरना सड़क पर उतरना बाध्यता होगी। आज की बैठक में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, विनय रंजन तिवारी, शम्भू शरण अम्बष्ट,रामस्वरूप प्रसाद, बिजेंद्र पाण्डेय, अशोक कुमार, मो० कलामुद्दीन, संजीव कुमार, मदन प्रसाद नायक, हरदेव सिंह, निरसा से प्रमोद झा,सुधीर पाण्डेय, रविन्द्र तिवारी, बासुदेव रवानी, गोविंदपुर से संजीव कुमार, पूर्वी टुंडी से राजीव कुमार, टुंडी से मृत्युंजय कुमार, धनबाद से योगेंद्र कुमार,अशोक कुमार वर्मा, अजय कुमार सिंह, बाघमारा से श्रवण कुमार महतो, रामेश्वर महतो, कतरास से दिनेश राम, रेखा कुमारी, झरिया से चंद्र किशोर शर्मा, जय प्रकाश, पंकज कुमार, जय प्रकाश प्रसाद, बलियापुर से मो०असफाक सिद्दीकी, नरेंद्र कुमार सिंह, तोपचांची से राकेश कुमार लाल, मो० जुनैद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें –
- दुमका में हुए स्पेनिश महिला से दुष्कर्म में झालसा ने लिया संज्ञान,सभी कानूनी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
- प्रधानमंत्री के दौरे के बाद उत्साह में धनबाद भाजपा, गोविंदपुर पूर्वी मंडल ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान
- हिंदू नहीं हैं नरेंद्र मोदी…पलटूराम हैं नीतीश, पटना की रैली में जमकर बरसे लालू
- 4 मार्च को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा #IamVerifiedVoter अभियान, इस तरह से जानें मतदाता सूची में नाम शामिल है या नहीं