डिजिटल डेस्क । धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ छह दिन से धरना पर बैठे हैं चिटाही के रैयत, विगत 6 दिनों से चिटाही धाम के रैयत धरने पर बैठे हैं।
बाघमारा विधायक ढुलू महतो जबरन जमीन हड़पना चाह रहे हैं: चिटाही के रैयतओ की मांग:
उनकी मांग है कि उन्हें रोजगार नहीं करने दिया जा रहा है और उनकी जमीन को जबरन विधायक ढुल्लू महतो द्वारा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है आवाज उठाने पर उनके घर की पानी और बिजली भी कटवा दिए गए। रविवार को बाघमारा सीओ धरना समाप्त कराने पहुंचे और रैयत को समझाने का प्रयास किया मीडिया से बात करते हुए बाघमारा सीओ ने बताया कि जमीन का मामला न्यायालय में लंबित है बिजली, पानी काटे जाने को लेकर बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता की गई।
लेकिन रैयतों की मांग थी कि जब तक उन्हें दुकान लगाने नहीं दिया जाएगा और बिजली पानी मुहैया नहीं होता है तब तक धरना समाप्त नहीं करेंगे जहां तक जमीन का मामला है तो न्यायालय का जो आदेश होगा वह सर्वमान्य होगा।
वहीँ धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर धनबाद अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर भी धरना स्थल पहुंचे और रेटों से बात की रेटों के समक्ष विशेषण के अधिकारियों से बात की और बिजली पानी आपूर्ति करने के निर्देश दिए मीडिया से वार्ता के दौरान धनबाद अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर यहां पहुंचे हैं, धरना उनके कार्यक्षेत्र में हो रहा है बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता कर पानी बिजली मुहैया करवाने को कहा गया है कल तक उनके आवास पर पानी और बिजली की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

जबकि धरना दे रहे हैं चीटाही धाम के रैयतों का कहना था कि उन्हें विधायक ढुल्लू महतो से डर है, उनके दुकान के आगे बांस बल्ली लगाकर घेरा बना दिया गया है। बिजली पानी आपूर्ति हो जाने के बाद भी उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है ऐसे में उन्हें दुकान लगाने की भी अनुमति दी जाए अन्यथा धरना समाप्त नहीं करेंगे करीब आठ परिवार के लोग महिला और बच्चे समेत धरने पर बैठे हैं। अब जिला प्रशासन ने जिस प्रकार संज्ञान लिया है ऐसे में किस प्रकार से जांच होती है और कितनी जल्दी उन्हें न्याय मिलता है यह देखना होगा।
यह भी पढ़ें –
- दुमका में हुए स्पेनिश महिला से दुष्कर्म में झालसा ने लिया संज्ञान,सभी कानूनी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
- प्रधानमंत्री के दौरे के बाद उत्साह में धनबाद भाजपा, गोविंदपुर पूर्वी मंडल ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान
- हिंदू नहीं हैं नरेंद्र मोदी…पलटूराम हैं नीतीश, पटना की रैली में जमकर बरसे लालू
- 4 मार्च को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चलाया जाएगा #IamVerifiedVoter अभियान, इस तरह से जानें मतदाता सूची में नाम शामिल है या नहीं