गिरिडीह के बदडीहा में उत्पाद विभाग की छापेमारी : 500 गैलन अवैध जावा महुआ जब्त : घर पर बनाए जा रहे शराब को भी किया नष्ट
1 min read
मिरर मीडिया : शराब माफिया के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि उत्पाद निरीक्षक के निर्देश पर गिरिडीह के बदडीहा के घटवार टोला में शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी कर 500 गैलन अवैध जावा महुआ शराब जब्त किया है।
वहीं संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान घर पर बनाए जा रहे शराब को भी नष्ट कर दिया है। वहीं जमीन के अंदर छुपाए गए जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया है। छापेमारी दल को देखते ही सभी शराब माफिया मौके से फरार हो गए। वहीं मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।