टीबी उन्मूलन को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली : सिविल सर्जन सहित कई डॉक्टर, सहिया ने लिया भाग
1 min read
जिले में अभी लगभग 1530 टीबी के मरीज
मिरर मीडिया : विश्व टीबी दिवस के अवसर पर मंगलवार को टीबी उन्मूलन जागरूकता यात्रा निकाली गई। जागरूकता यात्रा में सिविल सर्जन सहित कई डॉक्टर, सहिया एवं अन्य लोग मौजूद रहे। यह रैली धनबाद क्लब के समीप टीकाकरण केंद्र से निकल कर सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंची।
पूरी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक टीबी को देश से उखाड़ कर फेंकना है। इसके अंतर्गत 24 मार्च से 13 अप्रैल तक घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को पहचान कर उचित इलाज करने का कार्य किया जाएगा।
साथ ही बताया कि पोषण ही टीबी का एकमात्र इलाज है। सही पोषण से ही टीबी की लड़ाई जीती जा सकती है। हमारे जिले में अभी लगभग 1530 टीबी के मरीज हैं। उन्हें दवा दी जा रही है साथ ही यह भी सुनिश्चित की जा रही है मरीजों को सही पोषण मिल सके।