गिरिडीह में उत्पाद विभाग की छापेमारी : 35 जार में हजारों लीटर स्प्रिट बरामद
1 min read
मिरर मीडिया : गिरिडीह में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बता दें कि उत्पाद विभाग ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में छापेमारी अवैध अंग्रेजी शराब बनाने में इस्तेमाल होनेवाला स्प्रिट को बरामद किया है।
35 जार में लगभग 1400 लीटर स्प्रिट को जब्त किया है। बता दें कि होली को देखते हुए इसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा सकता है। हालांकि जब्त किये जाने वाले स्थान पर कोई भी इससे संलिप्त व्यक्ति मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर रामचंद्र दास के नाम से बकरी शेड का निर्माण कराया गया उसी जगह यह अवैध कार्य जारी था।