कितना झूठ बोलेंगे सोरेन सल्तनत के एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत जी : गैंग्स आफ साहिबगंज से लेकर राँची का भ्रष्टाचार आपको कहीं का नहीं छोड़ेगा : बाबूलाल मरांडी ने CM पर साधा निशाना
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड की राजनीति में कई दिनों से हलचल मची हुई है भ्रष्टाचार और अवैध खनन टेंडर इत्यादि को लेकर ED की रडार में कई लोग आ चुके हैं और कई आने वाले हैं। इसी क्रम में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर उन्होंने हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला किया है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि अपने रसूख से टेंडर मैनेज करने वाले, आयुक्त को हड़काने वाले हेमंत सोरेन के सुपर मुख्यमंत्री पंकज मिश्रा के काले कारनामे की फोरेंसिक लैब ने भी पुष्टि कर दी है।
अपने रसूख से टेंडर मैनेज करने वाले, आयुक्त को हड़काने वाले हेमंत सोरेन के सुपर मुख्यमंत्री पंकज मिश्रा के काले कारनामे की फोरेंसिक लैब ने भी पुष्टि कर दी है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 2, 2023
साहिबगंज स्टीमर हादसा मामले में पर डीसी की रिपोर्ट पर सवाल नहीं उठाने का आयुक्त पर दबाव बनाने, शंभू नंदन को टेंडर नहीं१/३
साहिबगंज स्टीमर हादसा मामले में पर डीसी की रिपोर्ट पर सवाल नहीं उठाने का आयुक्त पर दबाव बनाने, शंभू नंदन को टेंडर नहीं डालने की धमकी देने समेत कई मामलों में ऑडियो, वीडियो, फोन कॉल्स की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं आगे उन्होंने लिखा है कि सत्ता संरक्षित पंकज मिश्रा से लेकर , पूजा, प्रेम, अमित, दाहू, अरबपति इंजीनियर बीरेंद्र राम जैसे के सर्टिफाइड कारनामें सबके सामने है और मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार भाजपा के हैं। कीचड़ हमारे ऊपर उछाले जाते हैं।
कितना झूठ बोलेंगे सोरेन सल्तनत के एक्सीडेंटल उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री जी हेमंत जी? ये जो गैंग्स आफ साहिबगंज से लेकर राँची के ज़मीन लूट घोटाला का कारनामा है न, ये आपको कहीं का नहीं छोड़ेगा। लिखकर रख लीजिए, याददाश्त के लिये काम आयेगा।