HomeDhanbadRailwayभीषण गर्मी, पारा 45 डिग्री पार, ECRKU की पदयात्रा लगातार

भीषण गर्मी, पारा 45 डिग्री पार, ECRKU की पदयात्रा लगातार

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : तप रहा है पूरा झारखंड। पलामू में तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसी स्थिति है कि लोग अपने काम के लिए भी घर से बाहर निकलना बिल्कुल मुनासिब नहीं समझते तब भी ECRKU के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा ECRKU बरकाकाना के सचिव महेंद्र प्रसाद महतो सी आई सी सेक्शन में पदस्थापित रेलकर्मियों से मिलने और उनकी समस्याओं से रूबरू होने एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पदयात्रा कर रहे हैं।

रेलकर्मियों को ओआरएस पैकेट बांटे गए:

जानकारी देते हुए लातेहार में कार्यरत बरकाकाना शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ने बताया कि गुरूवार को सी आई सी सेक्शन में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा कुमण्डी, बेंदी, लातेहार, देमू, रिचुघुटा, चेतर तथा टोरी स्टेशन का दौरा किया। उनके साथ साथ ईसीआरकेयू की लातेहार युवा समिति के सक्रिय सदस्यों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर रेलकर्मियों की “ऑन द स्पाट” वस्तुस्थिति जानने समझने के लिए कड़ी धूप की परवाह किये बिना संगठन के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरे के दरमियान ECRKU की तरफ से सभी रेलकर्मियों को ओ आर एस पैकेट वितरित किये गए। लातेहार में पेयजल आपूर्ति के लिए बने पम्प हाउस का भी निरीक्षण कर स्थिति का आकलन किया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पम्प हाउस का पम्प और बैटरी की चोरी हो गई थी और आंधी पानी में इसपर लगा शेड भी उड़ गया था जिससे कोलोनियों एवं स्टेशन में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई थी।

रेल प्रशासन मानवीय संवेदना के तहत काम करे – मो ज़्याऊद्दीन

मो ज़्याऊद्दीन के समक्ष रेलकर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि यह बडे़ ही दु:ख की बात है कि इस गर्मी में रेलप्रशासन ने अपने कर्मचारियों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। किसी भी रेलवे स्टेशन या कालोनी में पेयजल उपलब्ध नहीं है। इतने अधिक तापमान में सेक्शन में काम कर रहे कर्मचारियों के विश्राम के लिए न तो कोई भी छायादार शेड बनाया गया है और न ही कहीं पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। रेलप्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन से हमारी मांग है कि इस सेक्शन में काम करने वाले सभी रेलकर्मियों को पूरे ग्रीष्म ऋतु में सभी दिन ओ आर एस के पैकेट वितरित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular