HomeधनबादDhanbadबेलमी गांव में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ : उत्पाद विभाग...

बेलमी गांव में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ : उत्पाद विभाग ने 25 सौ लीटर स्प्रिट सहित कई सामग्री की जब्त

मिरर मीडिया धनबाद : सोमवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि ग्रामीण एसपी तथा सहायक आयुक्त के निर्देश पर छापामारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावी क्षेत्र के बेलमी गांव के एक घर में
छापेमारी कर टीम ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री जब्त की है हालांकि छापामारी टीम के गांव पहुंचते ही अवेध शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गए।[su_image_carousel source=”media: 35701,35702,35703,35704,35705,35706″ slides_style=”photo” columns=”2″]

सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस के संरक्षण में पिछले कई महीनों से यहां पर नकली शराब बनाने का कारोबार फल फूल रहा था। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए गुपचुप तरीके से गांव में छापामारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उदभेदन किया है। वहीं नकली शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को जब्त कर अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार टीम ने संतोष महतो के घर में छापामारी की है जहाँ से 25 सौ लीटर स्प्रिट, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के स्टीकर, बोतल, काटुन समेत कई सामग्री बरामद किया है।

सूत्रों की माने तो पिछले कई महीनों से यहां पर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा था और इसे खपत के लिए रात के अंधेरे में वाहनों के जरिए बिहार ओर बंगाल भेजा जाता था। जबकि तोपचांची, गोमो, राजगंज समेत आस पास के दर्जनों गावो में भी यहां पर बनने वाले नकली शराब को खपाया जाता था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular