स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित
1 min read
जमशेदपुर : 77वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आज आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिक परिवारों के घर जाकर वीर नारियों को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता सौंप कर सम्मानित किया।
बता दें कि आदित्यपुर-2, रोड नंबर-9 निवासी शहीद सैनिक मनोज कुमार, 9 दिसंबर 2013 को सर्च ऑपरेशन के दौरान बसौली, जम्मू में आतंकवादियों से युद्ध करते हुए शहीद हो गए थे। वही आदित्यपुर-1, रोड नंबर-13 निवासी शहीद सैनिक संजय कुमार (बिहार रेजीमेंट) 27 सितंबर 2001 को ऑपरेशन ऑर्किड के दौरान नाव दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वीरगति को प्राप्त हुए थे। आज भारत मां के सच्चे सपूत और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिक परिवारों के घर पहुंच कर वीर नारी संगीता कुमारी व सीमा देवी से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने मिलकर कहा कि आप वीर नारियों पर आदित्यपुर सहित पूरे देश को गर्व है।