मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन : PM ने जताया शोक

मिरर मीडिया : साल 2022 की शुरुआत बॉलीवुड जगत के लिए शोक भरा रहा है। कुछ दीन पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के शोक से अभी फ़िल्मी जगत उबरा ही नहीं था कि आज फिर मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें कि बप्‍पी लहरी का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है।

इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बप्‍पी लहरी के निधन पर शोक जताया है. उन्‍होंने ट्विटर पर उनके साथ एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था, विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से खुद को जोड़ सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

गौरतलब है कि बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था। इसके बाद उन्‍हें 15 फरवरी को छुट्टी दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत  फिर अचानक बिगड़ी। इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी। बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं। उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया (OSA) के कारण हुआ है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles