पदोन्नति व पदस्थापना पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन : उपहार देकर धनबाद लोको शेड के कर्मचारी को दी गई विदाई
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद लोको शेड के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत गोल्डन कुमार की पदोन्नती के साथ उनका पदस्थापना जयनगर मे कोचिंग डिपो अधिकारी के रूप में हुआ है इसी सन्दर्भ में धनबाद लोको शेड के कर्मचारियों द्वारा आज सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस बाबत उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया जबकि माला पहनाकर और अंग वस्त्र ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया।

जहाँ सभी ने उन्हें उपहार देकर विदाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि गोल्डन कुमार ने विभागीय परीक्षा दी और अधिकारी में पदोन्नती के साथ पदस्थापना भी जयनगर मे कोचिंग डिपो किया गया।

सम्मान सह विदाई कार्यक्रम में एनके खवास, आरके लकड़ा, कमलेश्वरी कुमार, राजन कुमार, नेताजी सुभाष, आरके प्रसाद सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर के अलावे तपन विश्वास, परमेश्वर कुमार,

राजीव मंडल, मनोज कुमार तिवारी, मोहम्मद जफर सिद्दीकी, वीरेंद्र शुक्ला, परशुराम सिंह, सनी श्रीवास्तव, रामू महतो, मिथिलेश दास, आरके मंडल, रवि रोशन और जयनारायण मंडल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।