छेड़खानी से तंग आकर नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम, की खुदकुशी, लोगों में आक्रोश
1 min read
जमशेदपुर : सीतारामडेरा की नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बृज बिहारी बगान निवासी 17 साल की गौरी मुखी ने छेड़खानी से तंग आकर यह कदम उठाया। घटना के बाद से स्थानीयों में आक्रोश है। गुस्साएं लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके साथ प्रताप मुखी और थाना का जीप चालक शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव दे रहा था। जिस वजह से गौरी मुखी पिछले दो माह से काफी तनाव में रह रही थी। आज उसने घर के बाथरूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि थाने में इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि गई थी। घटना के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि 23 मई को प्रताप मुखी तब दुकान पर आया था। जब गौरी मुखी काम कर रही थी। इस बीच प्रताप ने गौरी के साथ अश्लील हरकत की थी। घटना के समय गौरी की मां, चाचा और पिता ने जब घटना का विरोध किया था तब आरोपी ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट की थी।