मणिपुर हिंसा पर महिला आयोग का बयान, कहा बार–बार पूछे जाने के बाद भी महिलाओं के संबंध में अधिकारियों ने नहीं दिए कोई जवाब
1 min read
मिरर मीडिया : मणिपुर हिंसा के दौरान एक समुदाय की दो महिलाओं को नग्न घुमाने के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वो हिंसा की घटनाओं को लेकर तीन बार अधिकारियों के पास पहुंचीं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद आयोग की तरफ से दावा किया गया था कि उनके पास शिकायत आई थी, और आयोग ने मामले की पड़ताल करने के लिए राज्य के अधिकारियों से संपर्क किया था। लेकिन राज्य के अधिकारियों ने आयोग की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया। आयोग की तरफ से दावा किया गया था कि 12 जून को उन्हें दो महिलाओं को नग्न घुमाने की जानकारी मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि 4 मई को मणिपुर में हुई जातीय हिंसा के दौरान दो महिलाओं को नग्न घुमाया गया था। इसके बाद 4 मई का वीडियो 19 जुलाई को ऑनलाइन सामने आया।