अवैध खनन की जांच करने धनबाद पहुंची NGT की टीम : बीसीसीएल के अलग अलग कोलियरी क्षेत्रों का किया मुआयना
1 min read
मिरर मीडिया : बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी इलाकों में कोयले के हो रहे अवैध खनन की जांच करने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम जांच करने धनबाद पहुंची है। टीम ने बीसीसीएल के अलग अलग कोलियरी इलाको का मुआयना किया।
जिसमे झरिया इलाके के लक्ष्मी माता परियोजना, पहाडीगोड़ा सुरूँगा समेत कई अन्य इलाके शामिल हैं। टीम को कई जगहों पर अवैध माइनिंग के सबूत मिले हैं।
टीम का नेतृत्व रांची से पहुंचे राजीव रंजन कर रहे हैं जबकि एक अन्य सदस्य कोलकाता से साथ ही धनबाद उपायुक्त नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद हैं।
साथ ही वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम, जिला खनन, CISF एवं वन विभाग की टीम जांच में सहयोग कर रही है। मौके पर बीसीसीएल लोदना एरिया के जीएम एवं कई थानों के थानेदार भी मौजूद हैं।