मिरर मीडिया : यूपी में एक ट्रेन आग की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आग लग गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किमी दूर रुक गई और एक डिब्बे से शुरू हुई आग की लपटें तेजी से अगल-बगल के डिब्बे तक फैल गईं।
आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने तुरंत ट्रेन को खाली कर दिया और नीचे उतर गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं द्वारा गैस सिलेंडर से खाना पकाने की गतिविधियों के कारण लगी।
रेल अधिकारियों के मुताबिक कुछ लोग कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे। इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि कोच के अंदर कुछ लोग चाय बना रहे थे उसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहना सही होगा। वहीं जो लोग कोच के अंदर फंसे हुए हैं उन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।