डिजिटल डेस्क।धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक दो नंबर में स्थित रघुकुल परिवार के हर्ष सिंह की एसएसआर आउटसोर्सिंग फायर पैच के लोडिंग प्वाइंट पर शनिवार को हुई बमबाजी एवं गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपितों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।
Table of Contents
पहले की तरह जारी रहा काम
घटना के दूसरे दिन लोडिंग प्वाइंट पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।वहां लोडिंग का काम पहले की तरह जारी रहा।
एसएसपी ने सीआईएसएफ की कार्यशैली पर उठाए सवाल
रविवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम उदय रजक, डीएसपी दीपक कुमार व सीओ विकास आनंद पुटकी थाने पहुंचे और प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना स्मृति खलखो से घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने घटनास्थल की भी जांच की और वहां मौजूद कर्मियों से बात की। वहीं एसएसपी ने सीआइएसएफ की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए है।
पुटकी थाने में तीन अलग-अलग दर्ज़ हुए प्राथमिकी
घटना को लेकर पुटकी थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी की गई है। एक प्राथमिकी पुलिस ने दूसरी आउटसोर्सिंग कंपनी ने और तीसरी सिंह मेंशन के एक समर्थक ने कराई है। तीनों प्राथमिकी में सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक 53 लोगों को नामजद और करीब दो सौ अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है।
पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
दरोगा के बयान पर दर्ज़ हुई पहली प्राथमिकी
आउटसोर्सिंग के लोडिंग प्वाइंट पर हुई बमबाजी एवं गोलीकांड में एक प्राथमिकी पुटकी थाने के सबइंस्पेक्टर बाबुधन सोरेन के बयान पर की गई है। इसमें सिंह पेंशन और रघुकुल के 35 समर्थकों को नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है। सभी पर विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में प्राथमिकी की गई है।