Homeराज्यDELHIसबसे पहले किंग्सवे फ़िर राजपथ और अब कर्तव्य पथ के नाम से...

सबसे पहले किंग्सवे फ़िर राजपथ और अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा ये सड़क :  राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ कही जाने वाली सड़क का नाम हुआ कर्तव्य पथ

मिरर मीडिया : राजपथ नहीं अब दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक की सड़क को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। यानी इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा।

इस बाबत नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की बुधवार को हुई एक विशेष बैठक में इसका नाम राजपथ से बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जानकारी दें दे कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular