HomeUncategorizedईसीआरकेयू के पूर्व केंद्रीय नेता पीके मोईत्रा ने दुनिया को कहा अलविदा,...

ईसीआरकेयू के पूर्व केंद्रीय नेता पीके मोईत्रा ने दुनिया को कहा अलविदा, यूनियन के सदस्यों ने जताया दुःख

मिरर मीडिया: ईसीआरकेयू के पूर्व केन्द्रीय सहायक महामंत्री कॉमरेड पी के मौईत्रा उर्फ पॉल दा ने शुक्रवार को देर शाम दुनिया को अलविदा कह दिया।

मालूम हो कि पॉल दा धनबाद मंडल के पूर्व पी एन एम प्रभारी भी रहे है। वे रेल मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सदा ही उपलब्ध रहते थे। उन्होंने अपने कार्य काल में हमेशा ही मजदूर आंदोलन के संघर्ष को नया धार दिया। बरकाकाना प्रक्षेत्र ही नहीं पूरे धनबाद मंडल में वे काफी लोकप्रिय नेता थे।
वहीं, निधन की जानकारी देते हुए ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ने बताया कि पाल दा ने यूनियन के नये सक्रिय सदस्यों को ट्रेड यूनियन में प्रशिक्षित किया और हमेशा प्रोत्साहित किया। वे रेलकर्मियों के पथ प्रदर्शक तथा रेलवे नियमों के ज्ञाता थे। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर सभी रेल कर्मचारी हृदय से आहत हैं। उनके नहीं रहने से रेलकर्मियों को उनका अभाव हमेशा खलेगी। ईसीआरकेयू के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
साथ ही ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह वर्तमान में धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि हमने एक अच्छे मार्गदर्शक व्यक्तित्व को खो दिया है।

Most Popular