पूर्व विधायक संजीव सिंह को फिर हुआ सीने में दर्द : SNMMCH में देखने पहूंची पत्नी रागिनी सिंह : बेहतर इलाज के लिए अच्छे सेंटर ले जाने की लगाई गुहार
1 min read
मिरर मीडिया : शुक्रवार को SNMMCH में ईलाजरत पूर्व विधायक संजीव सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ जाने की सुचना पर उनकी पत्नि सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह अस्पताल पहुंचीं जहां उन्होने उनका हालचाल जाना।
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए रागनी सिंह ने बताया कि अचानक सीने में एक बार फिर से दर्द उठने की शिकायत पर वह देखने आई है यहां के इलाज से वह संतुष्ट नहीं है। बेहतर इलाज के लिए बाहर कही अच्छे सेंटर में ले जाने हेतु गुहार लगाई गई है अब कोर्ट से आदेश आने का इन्तजार है।
बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल में बंद है वहीं कुछ दिन पूर्व सीने में दर्द की शिकायत पर जेल प्रबंधन द्वारा उन्हें SNMMCH में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज डॉ यूके ओझा के निगरानी में चल रहा है। हालांकि उनके परिजन यहां के इलाज से संतुष्ट नहीं है और बेहतर इलाज हेतु किसे हायर सेंटर ले जाने की बातें कर रहे हैं जिसे लेकर अधिवक्ता के द्वारा कोर्ट में अर्जी भी लगाई गई है।