श्रावणी मेला के अवसर पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, श्रद्धालुओं को यात्रा में होगी सुविधा

KK Sagar
2 Min Read


श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें आरा, कटिहार, डिब्रूगढ़ और रांची जैसे प्रमुख शहरों से देवघर, जसीडीह और भागलपुर के लिए चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के परिचालन की पूरी जानकारी इस प्रकार है:


🔹 1. आरा-जसीडीह-आरा स्पेशल (गाड़ी सं. 03270/03269) – सप्ताहिक

परिचालन अवधि: 13 जुलाई से 10 अगस्त 2025

प्रस्थान:

आरा से हर रविवार रात 12:15 बजे

जसीडीह से हर रविवार दोपहर 12:30 बजे

मार्ग: पटना-झाझा के रास्ते, सभी स्टेशनों व हाल्टों पर ठहराव

समाप्ति: जसीडीह आगमन 12:10 बजे, आरा वापसी 23:45 बजे


🔹 2. कटिहार-देवघर-कटिहार स्पेशल (गाड़ी सं. 05716/05715) – सप्ताहिक

परिचालन अवधि: 10 जुलाई से 08 अगस्त 2025

प्रस्थान:

कटिहार से हर गुरुवार दोपहर 2:20 बजे

देवघर से हर शुक्रवार सुबह 5:45 बजे

मार्ग: पूर्णिया, फारबिसगंज, सरायगढ़, सहरसा, मुंगेर, सुलतानगंज होते हुए

समाप्ति: देवघर आगमन अगले दिन सुबह 4:15 बजे, कटिहार वापसी रात 9:10 बजे


🔹 3. डिब्रूगढ़-देवघर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (गाड़ी सं. 05926/05925) – सप्ताह में पाँच दिन

परिचालन अवधि: 10 जुलाई से 10 अगस्त 2025

प्रस्थान:

डिब्रूगढ़ से गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार को सुबह 9:40 बजे

देवघर से शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार को रात 9:55 बजे

मार्ग: गुवाहाटी, कामाख्या, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर आदि होते हुए

समाप्ति: देवघर आगमन अगले दिन रात 8:25 बजे, डिब्रूगढ़ वापसी तीसरे दिन सुबह 8:30 बजे


🔹 4. रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल (गाड़ी सं. 08646/08645) – सप्ताह में तीन दिन

परिचालन अवधि: 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025

प्रस्थान:

रांची से रविवार, मंगलवार, गुरुवार को रात 11:00 बजे

भागलपुर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को दोपहर 1:10 बजे

मार्ग: बरकाकाना, कोडरमा, किउल, सुलतानगंज होते हुए

समाप्ति: भागलपुर आगमन अगले दिन दोपहर 12:05 बजे, रांची वापसी सुबह 3:30 बजे

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....