Homeरांचीहमें पढ़ाने के लिए आज़ाद करो - अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ...

हमें पढ़ाने के लिए आज़ाद करो – अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ : 4 सूत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव सह प्रदर्शन, देखें वीडियो….

मिरर मीडिया : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ  सैकड़ों शिक्षकों के साथ अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राजधानी रांची के मोराबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से राजभवन होते हुए संकेतिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास घेराव का था पर मोराबादी मैदान के पास ही प्रशासन की ओर से रोक दिया गया। वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी 4 सूत्री मांगो को लेकर झारखंड के विभिन्न जिलों से शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

इनकी 4 सूत्री मांगो प्रमुख वेतनमान में इंक्रीमेंट करना जबकि अन्य कर्मचारियों में इसका लाभ  मिल चुका है। कार्यक्रम में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने बताया कि स्थानांतरण के नाम पर सरकार हमारे साथ धोखा देने का काम कर रही है और हमारी अंतिम मांग है कि हमें जिस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है वही कार्य हम सब से करवाया जाए। समाज के मुख्यधारा से अलग हुए बच्चों को जोड़ने के लिए हमें पढ़ाने के लिए आज़ाद किया जाय ताकि शिक्षक अन्य कार्यों के बोझ से मुक्त होकर बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवार सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular