अब से RSS की तरफ से BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम देखेंगे सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार : RSS ने किया बदलाव

मिरर मीडिया : RSS ने अपने पदाधिकारियों में बदलाव किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार RSS की तरफ से BJP के साथ कॉर्डिनेशन का काम अब सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार देखेंगे। आपको बता दें कि आरएसएस और बीजेपी के बीच कॉर्डिनेशन का काम अब तक कृष्ण गोपाल देखते थे। इसके साथ ही बंगाल में प्रांत प्रचारक को भी चेंज किया गया है।

गौरतलब हैं कि चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की चल रही बैठक में इस बदलाव की घोषणा की गई। बताया जा रहा हैं कि यह बदलाव एक नियमित प्रक्रिया है और संघ अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करता रहता है। सनद रहें कि इस साल की शुरुआत में, आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को महासचिव और अरुण कुमार के साथ रामदत्त चक्रधर को संयुक्त महासचिव के रूप में पदोन्नत करके अपने संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया था।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles