मोहल्ले में की जा रही थी गांजे की तस्करी : स्थानीय ने किया 100 नम्बर डायल : पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

मिरर मीडिया : स्थानीय लोगों की मदद से आज
धनबाद प्रोफेसर कॉलोनी के गली नंबर 3 से गांजा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ले में गांजा की तस्करी का कारोबार किया जा रहा था जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा 100 नम्बर डायल कर दी। वहीं मौके पर पीसीआर में गस्ती कर रहे सदर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार सिंह ने गांजा तस्कर को रंगे हाथ दबोचा ।

इस बाबत एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि स्थानिया लोगो द्वारा 100 नम्बर पर इसकी सूचना दी गई थी कि मुहल्ले में गांजा की तस्करी की जा रही है।  मौके पर महिला द्वारा गांजा का पुड़िया देखा गया लेकिन घर से बरामद नही हुई।

जबकि स्थानिय के मुताबिक उक्त के भाई को गांजा की लत थी। पर छानबीन के बाद पता चला कि इनके दुकान से गांजा की अबैध बिक्री की जा रही है जिसके बाद सदर थाना के 100 नंबर में डायल कर पुलिस को सूचना दी गई।

इसके इतर पकड़े गए गांजा तस्कर रंजीत साव ने डंके की चोट पर बताया कि वह गांजा का पिछले 9 सालों से कारोबार कर रहा है। हालांकि पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद भी उसमें किसी भी तरह का भय नही दिखा।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles