चतरा: गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता के निर्देश पर चतरा एसपी विकास कुमार पांडेय ने यह कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार, थाना प्रभारी द्वारा अफीम और ब्राउन शुगर जैसे नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी। जबकि गिद्धौर क्षेत्र इन दिनों ब्राउन शुगर तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। स्थानीय तस्कर अन्य जिलों जैसे हजारीबाग में भी नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार हो रहे थे, बावजूद इसके गिद्धौर थाना क्षेत्र में केवल औपचारिकताएं निभाई जा रही थीं।
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उच्चाधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया और कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।