हवाई यात्रा : आर्थिक संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने 18 अगस्त तक अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। उड़ानों को रद्द करने के पीछे की वजह परिचालन संबंधी समस्याओं को बताया गया है।
मालूम हो कि कंपनी की ओर से एक नोटिस जारी कर कहा गया कि परिचालन संबंधी समास्याओं के कारण हमने अपनी उड़ानों को 18 अगस्त तक रद्द रखने का फैसला किया है। उड़ानों रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। नोटिस में बताया गया कि कंपनी की ओर से तत्काल समाधान और एयरलाइन के ऑपरेशन दोबारा से शुरू करने को लेकर एक एप्लीकेशन दायर की गई है। जल्द ही उड़ानों को दोबारा से शुरू किया जाएगा।
बता दें कि जुलाई के आखिर में डीजीसीए ने बंद पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट को 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी थी। साथ ही एयरलाइन से कहा था कि अंतरिम फंडिंग की उपलब्धता और नियामक द्वारा उड़ान कार्यक्रम की मंजूरी के साथ परिचालन शुरू कर सकता है। एयरलाइन के पास करीब 4,200 कर्मचारी हैं और वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 4,183 करोड़ रुपये था।
गो फर्स्ट एयरलाइन ने आर्थिक संकट के चलते उड़ानों को 3 मई को बंद कर दिया गया था। कंपनी की ओर से तब से लगातार संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है।