अपने घर का सपना पूरा करने का सुनहरा अवसर, बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास के लिए एक बार फिर आवेदन का मौका

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अंतर्गत 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमें अब तक 24 ब्लॉक में 7372 निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है, साथ ही 8 ब्लॉक में प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। दिसंबर 2021 माह में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से कुल 3836 लाभुकों का कंप्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप परिसर मे आवास आवंटन किया गया, जिसके बाद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के द्वारा लाभुकों को आवास आवंटन पत्र निर्गत किया जा रहा है।
यदि कोई आवेदक अब तक आवास के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके ऐसे लोगो के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता है, जो लोग 17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड को प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले।
पंजीकरण पुस्तिका मे स्पष्ट उल्लेख करे की आवेदक बिरसानगर किफायती आवास परियोजना मे आवास लेने को इक्षुक है। आवंटन से पूर्व आवेदन वापस लेने अथवा जो लाभार्थी प्रतिक्षा सूची मे होंगे उनकी राशि वापस कर दी जायेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *