मानगो में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कैम्प में 99 लोग हुए शामिल, 76 को उपलब्ध कराया गया प्रमाण पत्र
1 min read
जमशेदपुर : जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर महात्मा गांधी मिडिल स्कूल, मानगो में दिव्यांगजनों के लिए कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में शामिल दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच के बाद कुल 76 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया। जिसमें 14 मानसिक रोग, 4 ईएनटी, 13 नेत्र संबंधी समस्या तथा 45 आर्थों के शामिल है। शिविर के माध्यम से नए प्रमाण निर्गत करने के साथ-साथ वैसे दिव्यांगजन जिनका पूर्व में बना हुआ दिव्यांगता प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो चुकी है। उनका भी शिविर में प्रमाण पत्र का नवीकरण के लिए आवेदन लिया गया।
Share this news with your family and friends...