प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री कर रहे गिरोह का गोविंदपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़ : नगदी सहित 7 गिरफतार : भेजे गए न्यायिक हिरासत में
1 min read
मिरर मीडिया : अवैध एवम प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गोविंदपुर पुलिस ने छापेमारी कर मास्टर माइंड महताब आलम सहित 7 को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि गोविंदपुर इलाके में प्रतिबंधित लॉटरी खरीद बिक्री की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी की गई और महताब आलम की निशानदेही पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लॉटरी के टिकट सहित 39780 नगद और अन्य सामान जब्त किया गया है।
सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं उनके द्वारा बताए गए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है