HomeELECTIONगुजरात विधानसभा चुनाव - पीएम मोदी ने अपनें मताधिकार का प्रयोग करते...

गुजरात विधानसभा चुनाव – पीएम मोदी ने अपनें मताधिकार का प्रयोग करते हुए अहमदाबाद के राणिप स्थित निशान पब्लिक स्कूल में किया मतदान

मिरर मीडिया : गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में हो रही वोटिंग के लिए पीएम मोदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। पीएम मोदी ने भी अहमदाबाद के राणिप स्थित निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला।  इससे पहले पीएम मोदी राजभवन से वोटिंग सेंटर के लिए निकले।  पीएम मोदी ने स्कूल के रास्ते में खडे़ लोगों का अभिवादन किया। पोलिंग बूथ पर पीएम नरेंद्र मोदी कतार में खड़े रहे और नंबर आने के बाद वोट डाला।


इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, “गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं। वोट डालने के बाद पीएम मोदी अपने भाई सोमाभाई से मिलने भी जाएंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular