ED, CBI, की छापेमारियों के ख़िलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 14 विपक्षी दलों ने दायर की है याचिका
1 min read
मिरर मीडिया : ED,CBI,की छापेमारियों के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। बता दें कि छापेमारी के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने याचिका दायर की है।
याचिका में विपक्षी दलों ने यह आरोप लगाया गया है कि ED,CBI जैसी जांच एजेंसीयों का इस्तेमाल नेताओं के ख़िलाफ कर रही है। जबकि इसके साथ ही नेताओं को गिरफ्तार आउट परेशान भी किया जा रहा है।
इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सपा, राजद, जदयू, टीएमसी, सीपीआई, JMM, DMK सहित 14 पार्टियां शामिल है।