Homeरांचीडोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में 36 लोगों की सजा...

डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में 36 लोगों की सजा के बिंदु पर आज सुनवाई

मिरर मीडिया : करीब 27 साल पहले रांची के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि 36 आरोपियों के सजा के बिंदुओं पर आज सुनवाई होनी है। 59 करोड़ की अवैध निकासी को लेकर 124 आरोपियों को ट्रायल किया गया था। जबकि इस मामले में कुल 35 लोगों को रिहा किया गया था।

वहीं ऐसे 36 लोग जिन्हें 3 साल से ज्यादा सजा मिली है उन्हें की आज सजा की बिंदु पर सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में लंबी सुनवाई भी चली जिसमें 186 लोगों को दोषी बनाया गया था जिसके बाद कुल 124 लोग ट्रायल फेस कर रहें थे फिर इसमें सुनवाई के बाद 35 लोगों को रिहा कर दिया गया जबकि 36 लोगों को 3 साल से ज्यादा कि सजा सुनाई गई थी।

इन्ही 36 लोगों के सजा के बिंदु पर आज सुनवाई की जाएगी। अब यह देखना होगा कि CBI की कोर्ट इन 36 लोगों को किस तरह की सजा सुनाती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular