मिरर मीडिया : धनबाद के बरवाअड्डा से वाहन दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बता दें कि बरवाअड्डा के कल्याणपुर में GT रोड के पास दो ट्रकों की भीषण टककर हो गई है। तेज रफ़्तार ट्रक ने दूसरी ट्रक को जोरदार टक्कर मारी है।
टक्कर इतना भयंकर था कि ट्रक के सामने वाला भाग पर चढ़ गया और उसके परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रक चालक केबिन में बुरी तरह से अंदर फंस गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकाला गया और इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।