प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता को लेकर सैंकड़ो की संख्या में लाभ से वंचित लोगों ने दिया धरना : किया नगर निगम का घेराव

मिरर मीडिया : मगलवार को धनबाद नगर निगम कार्यालय के बाहर कांग्रेस पार्टी के बैनर तले  छोटा खरिकाबाद वार्ड नंबर 14 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा घेराव किया गया कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मंटू दास के नेतृत्व में सैंकड़ो  की संख्या में लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया

वही कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मंटू दास ने मीडिया को बताया कि कोटा खरिकाबाद वार्ड नंबर 14 में पिछले 2 साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के लेकर कई बड़े घोटाले हुई है तथा नगर निगम के सौतेला व्यवहार के वजह से कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं दी गई है। वैसे लोग को प्रधानमंत्री आवास योजना दी गई है जिनका पहले से आवास था। कईयो की प्रधानमंत्री आवास योजना पास भी हुई थी  नगर निगम के अधिकारी सभी चिन्हित आवासो का सर्वे भी कर लिए थे, जहां पर उनकी झुग्गी झोपड़ी थे वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनना था इस वजह से सभी झुग्गी झोपड़ी को हटा दी गई थी लेकिन 2 साल गुज़र गयी इसके बाबजूद भी किसी को अभी तक आवास नहीं मिल पाया है।इस मामले में नगर आयुक्त से वार्ता भी की गई मगर उन्होंने साफ इंकार कर दिया।  ये लड़ाई तब तक जारी रहेंगी जब तक इन सभी को आवास न मिल जाये।

वहीं लाभ से वंचित महिलाओं ने कहा कि आवटन होने तो बावजूद 2 साल से आवास नहीं मिला है केवल टालमटोल किया जा रहा है। पूरे मामले पर निगम किस प्रकार से संज्ञान लेती है और लाभुकों को  आवास मुहैया करवाती है यह देखने वाली बात होगी

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles