Homeराज्यJamshedpur Newsकुड़मी समुदाय ने नीमडीह तक रेलवे ट्रैक किया जाम, यातायात रहा बाधित

कुड़मी समुदाय ने नीमडीह तक रेलवे ट्रैक किया जाम, यातायात रहा बाधित

जमशेदपुर : कुड़मी समुदाय के लोगों ने एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से लेकर सरायकेला-खरसावां के नीमडीह तक रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। जिससे रेल यातायात बाधित रहा। सुबह सात बजे से लेकर साढे ग्‍यारह बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रहने से कुल 14 यात्री ट्रेनों पर इसका असर पड़ा। इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग की दर्जनों ट्रेन जहां-तहां फंसी रही। यात्री स्टेशनों पर हंगामा करते नजर आए। रेल जाम हटाने के लिए नीमडीह के अंचलाधिकारी संजय पांडेय को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। वहीं, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता समेत जिला पुलिस के जवान तैनात थे। इसके अलावा रेलवे के एसीएम जयदेव रॉय, स्टेशन मास्टर अशोक विश्वास तथा आरपीएफ के सैकड़ों जवान मौजूद थे। रेल जाम हटाने के बाद टोटेमिक कुड़मी व कुरमी समाज द्वारा अंचलाधिकारी और स्टेशन मास्टर के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री ने नाम अपना मांग पत्र सौंपा। वहीं कुड़मी समाज के लोगों ने साफ कर दिया है, कि जिस तरह अविभाजित बिहार के वक्त कुड़मी समुदाय को एसटी का दर्जा प्राप्त था, उसी तरह झारखंड में उन्हें भी एसटी का दर्जा दिया जाए। साथ ही बंगाल और उड़ीसा सरकार से भी कुड़मी समुदाय को एसटी में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है।

Most Popular