HomeJharkhand NewsDhanbad के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान करने...

Dhanbad के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को मतदान करने का दिया संदेश

Dhanbad लोकसभा क्षेत्र में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त के नेतृत्व में Dhanbad के SSLNT कॉलेज और जिला स्कूल के सैकड़ो छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

जागरूकता रैली को Dhanbad नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जागरूकता रैली को Dhanbad नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया SSLNT महिला महाविद्यालय से रैली निकली जो की सिटी सेंटर होते हुए कंबाइंड बिल्डिंग में समाप्त हुई।

मतदान के दिन लोग घर से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें – Dhanbad नगर आयुक्त

वही Dhanbad नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज छात्रों द्वारा साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदान के दिन लोग घर से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, लोकतंत्र के पर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है।

Dhanbad में छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली
Dhanbad में छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

Dhanbad के लोगों से मतदान देने की

इस दौरान काफी संख्या में साइकिल और पैदल मार्ग से छात्र छात्राएं शामिल थे और लोगों से मतदान देने की अपील कर रहे थे। Dhanbad में निकाली गई रैली में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, सहायक नगर आयुक्त संतोषनि मुर्मू, जिला बाल कल्याण अधिकारी साधना कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ-Dhanbad

Dhanbad - मतदान हेतु दिलाई गई शपथ
Dhanbad – मतदान हेतु दिलाई गई शपथ

रैली समाप्ति के बाद सभी छात्र-छात्राओं को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने को लेकर शपथ दिलाई गई। मौके पर मौजूद Dhanbad जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है और यह संदेश देने का कार्य किया गया है कि मतदान के दिन अपने घरों से निकले और लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular