रेेेल पटरियों और रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेते पकड़े गए तो खा सकते हैं जेल की हवा, एक हजार तक देना पड़ सकता है जुर्माना

मिरर मीडिया। सेल्फी लेने की सनक इस कदर बढ़ गई है कि आज के युवा कई बार सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक गंवा देते हैं फिर भी इससे कोई भी सबक नहीं ले रहा। इस पर रेलवे मंत्रालय ने एक कड़ा कदम उठाया है।रेल पटरियों और प्लेटफॉर्म में सेल्फी लेने के दौरान हो रहे हादसों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इसको लेकर कङा कानून बनाया है। इस कानून के तहत ट्रेन के अंदर या रेल के द्वारा चिह्नित क्षेत्र में सेल्फी लेते पकड़े जाने पर एक हजार रूपए जुर्माना या 6 माह का जेल हो सकती है। इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर लोगों को जागरूक किया। इसे लेकर रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways ) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि वे रेलवे लाइन और प्लेटफॉर्म के पास सेल्फी न लें क्योंकि ये बहुत खतरनाक है और इस दौरान किसी की जान भी जा सकती है। रेल मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा सावधानी में ही समझदारी है। रेलवे लाइन या प्लेटफॉर्म के किनारे सेल्फी लेना जानलेवा हो सकता है।

Share This News

Latest Articles