उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : मेजबान IIT (ISM) में 8 से 10 मार्च तक आयोजित आईआईटी (आईएसएम) की तीन दिवसीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स मीट, पराक्रम ’24 में 88 अंक प्राप्त करके समग्र विजेता बन गया, जो रविवार शाम को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान IIT (ISM) के डीन (अकादमिक) प्रोफेसर एमके सिंह और प्रसिद्ध वॉलीबॉल खिलाड़ी अनूप डीकोस्टा अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दूसरी ओर आईआईटी खड़गपुर ने 54 अंक हासिल कर दूसरा पुरस्कार जीता।
Table of Contents
IIT (ISM): तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान
फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, शतरंज, पावर लिफ्टिंग कराटे आदि सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें IIT खड़गपुर, IIT जोधपुर, एनआईटी अगरतला, एनआईटी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जमशेदपुर, एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रूड़की, आईएसईआर कोलकाता, एमिटी झारखंड, अर्का जैन यूनिवर्सिटी, बीआईटी सिंदरी, सेंट जेवियर रांची समेत अन्य ने हिस्सा लिया।
विभिन्न आयोजनों के परिणामों का विवरण देते हुए, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर एसीएस राव, जो आईआईटी (आईएसएम) के खेल और शारीरिक शिक्षा केंद्र (एसपीईसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा, “टेबल टेनिस में, आईआईटी (आईएसएम) ) लड़कों की टीम आईआईटी जोधपुर को हराकर विजेता बनी, जबकि लड़कियों के मुकाबले में एनआईटी जमशेदपुर फाइनल में आईआईटी (आईएसएम) को हराकर विजेता बनी।
कराटे में आईआईटी (आईएसएम) ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि आईआईटी खड़गपुर को उपविजेता घोषित किया गया। कराटे की व्यक्तिगत लड़कियों की स्पर्धा में, आईआईटी खड़गपुर की वीर गाथा ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि आईआईटी (आईएसएम) की प्रेरणा लाला को उपविजेता घोषित किया गया। पावर लिफ्टिंग में बीआईटी सिंदरी के संदीप 56 किलोग्राम वर्ग में 300 किलोग्राम वजन उठाकर विजेता बने, जबकि आईआईईएसटी शिबपुर के एवीवी सूर्य प्रसाद ने 272 किलोग्राम वजन उठाकर उपविजेता की ट्रॉफी हासिल की। 62 केजी वर्ग में, सेंट जेवियर कॉलेज के दीपक कुमार चंद्रवशी 395.5 किलोग्राम वजन उठाकर विजेता बने, जबकि एनआईटी अगरतल्ला के देबराज ने 378 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
68 किलोग्राम वर्ग में, एनआईटी अगरतल्ला के अमन गौतम 406 किलोग्राम वजन उठाकर विजेता बने, जबकि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के नीलेश कुमार 395 किलोग्राम वजन उठाकर उपविजेता बने। 74 केजी वर्ग में सेंट जेवियर के डेनिस नीर लाकड़ा 539 किग्रा वजन उठाकर विजेता बने, जबकि एनआईटी राउरकेला के कुंदन यादव 430 किग्रा वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रहे। 74+ वर्ग में बीआईटी सिंदरी के अरमान अंसारी 537 किलोग्राम वजन उठाकर टॉपर बने, जबकि आईआईईएसटी शिबपुर के कुशल राणा उपविजेता रहे।
यह भी पढ़ें –