HomeधनबादDhanbad में आधी रात को खान निरीक्षक ने पकड़ा अवैध खनन कर...

Dhanbad में आधी रात को खान निरीक्षक ने पकड़ा अवैध खनन कर परिवहन करते कोयले लदे 3 वाहन

Dhanbad में अवैध कोयला का कारोबार लगातार कार्रवाई के बाद भी जारी है। खनन विभाग द्वारा किये जा रहें दिन रात की छापेमारी के बावजूद अवैध कोयला की तस्करी करने से तस्कर बाज नहीं आ रहें है। ताज़ा मामला राजगंज थाना क्षेत्र का है।


Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर अर्धरात्रि को चलाया गया जांच अभियान

जानकारी के अनुसार 23 तारीख को 12 बजे रात्रि से 3 बजे रात्रि तक अवैध खनन के ख़िलाफ कड़ा जांच अभियान चलाया गया। Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर चलाए गए कोयला का अवैध खनन, परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान में कई अवैध कोयला लदे वाहन जब्त किये गए।

Dhanbad में अर्धरात्रि को अवैध कोयला लदे वाहन पकड़ते खान निरीक्षक
Dhanbad में अर्धरात्रि को अवैध कोयला लदे वाहन पकड़ते खान निरीक्षक

Dhanbad के राजगंज थाना क्षेत्र से तीन कोयला लदे वाहन जब्त


जांच के क्रम में Dhanbad के राजगंज थाना क्षेत्र के घावाचिता चेक पोस्ट ओवर ब्रिज के समीप तीन कोयला लदे वाहन JHIOBL- 2574, UP67AT- 1810, JHIOCH – 6821 को पकड़ा गया। तीनों वाहनों में लगभग 30-30 टन कच्चा कोयला लोड था।

जांच में मिला कोयला खनिज व परिवहन चालान से संबंधित किसी प्रकार का कोई वैध कागजात

जांच के क्रम में कोयला खनिज से संबंधित किसी प्रकार का कोई वैध कागजात / परिवहन चालान (FORM D ) आदि प्रस्तुत नहीं किया गया। जबकि पूछताछ में अवैध रूप से खनन और परिवहन की बात सामने आई।

कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया जा रहा था कोयला

पुछताछ में यही बातें सामने आई कि उक्त तीनों वाहनों पर लदा कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया जा रहा था।  इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए तीनों वाहनों को विधिवत् जप्त कर राजगंज थाना को सुपुर्द किया गया तथा वाहन, इस पर लदा कोयला, वाहन मालिक, वाहन चालक तथा इस में संलिप्त अन्य अज्ञात लोगो विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

खान धनबाद निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने कहा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी

जांच दल का नेतृत्व खान धनबाद निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के द्वारा की गई। उन्होने कहा कि अवैध खनन / परिवहन के विरुद्ध मेरी कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

Also Read….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular